Koshish | कोशिश
चल
उठ और बढ़
आगे
बढ़ने को अब खुद
से तू लड़
तेरे
हालत अपने आप नहीं बदलेंगे
जो
नहीं देखते हैं सपने
वो
तेरे जस्बात क्या समझेंगे
और
ज्यादा देर न कर
आगे
बढ़ने को अब खुद
से तू लड़
बस
एक कदम की दुरी पे
खड़ा है तू
एक
हाथ तो बढ़ा
किस
सोच में पड़ा है तू
लड़ेंगे
ज़माने से अब साथ
हम
जैसे
बदला है हमने दूध
को
वैसे
ही बदलेंगे तेरे हालत अब साथ हम
चल
उठ अब बढ़
आगे
बढ़ने को अब खुद
से तू लड़
--- Aditya Deb Roy
--- आदित्य देव राय
Comments
Post a Comment