Follower | फॉलोवर
तेरी मुस्कान की एक झलक ही काफ़ी है,
पता चल जाता है की दिलों मे अरमान आज भी बाकि है,
खिड़की के पास तेरे गुज़रने का जो कभी इंतजार किया करता था,
गलियारों मे तेरे ज़ुल्फ़ों का दीदार किया करता था,
बैठे-बैठे बस डीपी के बदलने का इंतजार किया करता है,
बात तो ना तब हुई ना ही आज होती है,
कम-से-कम मैसेज का रिप्लाई तो कर दिया कर उँगलियाँ लिखने से पहले रोती है,
आइस-ब्रेकर्स के ज़माने मे,
हाई, के आगे कहाँ कुछ लिख पाता है,
पर हार कर फेसबुक की उसी प्रोफाइल पर आके रुक जाता है,
जो पहले खिड़कियों में आजकल फॉलोवर लिस्ट में तेरा इंतजार किया करता है,
पहले तेरी झलक का आजकल पगला तेरे डीपी के बदलने का इंतजार किया करता है|
bhut hi achha hai bro.
ReplyDeletedp ka full form
hi,
ReplyDeleteyour blog is nice.
my web
hii,
ReplyDeleteread it.
how to create gmail account in hindi.
Nice
ReplyDeleteUnofficials Group
I LIKE YOUR ARTICAL ON DP
ReplyDelete