Metro Mohobbat | मेट्रो मुहब्बत
उसका चेहरा पन्नों में छुपा था
दूर बैठा कोई उसे देख रहा था
साथ का सफ़र तो रोज़ का था
पर उसके हाथ में आज कुछ नया था
पन्नों को पलटने के बहाने हर रोज़ की तरह उसने मुस्कुरा दिया
उसे भी पसंद है किताबें आँखों आँखों में मुझे बता दिया
किताब को सीट पर रख कर अपने स्टेशन पर उतर गयी
इशारों-इशारों में ये मेरे लिए है कह गयी
Read me के tag के निचे Hi और अपना नाम छोड़ गयी
Books on the Delhi Metro की वो बुक दो इंट्रोवर्ट की पहली चैट विंडो बन गयी
इंस्टाग्राम पे ड्रॉप्ड अ बुक का पोस्ट आया
रिप्लाई में मैंने बस Gotcha ❤️ बनाया
--- आदित्य देव राय
--- Aditya Deb Roy
दूर बैठा कोई उसे देख रहा था
साथ का सफ़र तो रोज़ का था
पर उसके हाथ में आज कुछ नया था
पन्नों को पलटने के बहाने हर रोज़ की तरह उसने मुस्कुरा दिया
उसे भी पसंद है किताबें आँखों आँखों में मुझे बता दिया
किताब को सीट पर रख कर अपने स्टेशन पर उतर गयी
इशारों-इशारों में ये मेरे लिए है कह गयी
Read me के tag के निचे Hi और अपना नाम छोड़ गयी
Books on the Delhi Metro की वो बुक दो इंट्रोवर्ट की पहली चैट विंडो बन गयी
इंस्टाग्राम पे ड्रॉप्ड अ बुक का पोस्ट आया
रिप्लाई में मैंने बस Gotcha ❤️ बनाया
--- आदित्य देव राय
--- Aditya Deb Roy
Comments
Post a Comment